India Ground Report

Lucknow: अपने देश की सरकार बनाने के लिए घरों से निकलकर मतदान जरूर करें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ:(Lucknow) प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (Navdeep Rinwa) ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

नवदीप रिणवा ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह अपील की है। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) और भदोही जनपद में सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है।

इन क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि अपने देश की सरकार बनाने और अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को चुनने में सभी अपनी सक्रिय भूमिका निभाये। मतदेय स्थल पर पहुंचकर मतदान करेंं।

Exit mobile version