India Ground Report

Lucknow: सरकारी अस्पतालों की दवायें बाजार में बेंचने वाले तीन गिरफ्तार

Lucknow

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
लखनऊ:(Lucknow)
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने कथित रूप से सरकारी अस्पतालों की दवाईयों को बाजार (government hospitals in the market) में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में सरकारी दवाईयाँ बरामद की हैं।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (Uttar Pradesh STF) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, बृहस्पतिवार को एजेंसी ने सरकारी अस्पतालों की दवाईयों को बाजार में बेचने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में सरकारी दवाईयाँ बरामद कीं।

बयान के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखनऊ के रजनीश कुमार, नितिन बाजपेयी और प्रियांशु मिश्रा के रूप में हुई है।

एसटीएफ के मुताबिक, इन तीनों से पूछताछ की जा रही है और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version