India Ground Report

Lucknow : बड़े मंगल पर लखनपुरी में रही भंडारों की धूम

प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में चढ़ाई गई चांदी का विशाल गदा

लखनऊ : ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को लखनपुरी एक बार पुनः हनुमान जी की जयकार से गूंज उठी। जहां एक ओर प्रभु श्रीराम के सेवक हनुमान जी के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं शहर में भंडारों की धूम रही। जगह-जगह भंडारे हुए और भक्तोें ने लाईन में ख़ड़े होकर प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने हनुमान जी को चांदी की गदा चढ़ाई। भंडारों में प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, नेता व अधिकारी भी शामिल हुए।

पुराने शहर मेें लालपुल के पास बने पंचवटी घाट पर स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में भारतीय क्षत्रिय समाज के प्रदेश महासचिव एवं मंदिर के सचिव डॉ. पंकज सिंह भदौरिया ने हनुमान जी के चरणों में चांदी की विशाल गदा चढ़ाई। इसके अलावा मंदिर में सुन्दरकाण्ड व हनुमान चालीसा का 108 पाठ एवं भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मुख्य सेवादार डॉ. विवेक तांगड़ी, ऋद्धि किशोर गौड़, अजय मेहरोत्रा, आशीष अग्रवाल, सुरेंद्र सूदन, अखिलेश, जगदीश, लवलीन, सर्वेश एवं शैलेश उपस्थित रहे ।

जियामऊ स्थित विश्व संवाद केंद्र में बड़े मंगल पर विशाल भंडारा हुआ। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेतागण व पत्रकारों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इसमें मुख्य रूप से अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद, राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी के अलावा पत्रकार ब्रजनंदन राजू, दीपक, विवेक व सचिन मुद्गल सहित अन्य लोग शामिल हुए।

लखनऊ आकाशवाणी केंद्र के कर्मचारियों व अधिकारियों ने मिलकर कार्यालय गेट पर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में पूड़ी-सब्जी व बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे से पहले हनुमान जी का पूजन किया गया। इंदिरा नगर, बी-ब्लाक निवासी अरुण कुमार तोमर व सीमा तोमर ने अपने निवास पर सुदंरकाण्ड का पाठ व भंडारा आयोजित करवाया। इस अवसर पर कई लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इसके अलावा शहर के अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर, पुराना हनुमान, हनुमान सेतु मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड दर्शन करने पहुंची। वहीं अन्य जगहों पर भंडारे भी किए गए।

Exit mobile version