
Lucknow: कोरोनाकाल में समझ में आया योग का महत्वः योगी आदित्यनाथ

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
लखनऊ: (Lucknow) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में योग का आयोजन किया गया। सुबह-सुबह लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्थानीय आयोजन स्थलों पर पहुंचकर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। राजधानी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योग किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय ऋषियों, मुनियों की परंपरा से आज पूरा विश्व लाभांवित हो रहा है। भारत की इस विरासत का फायदा हमें कोरोनाकाल में देखने को मिला। जब पूरी दुनिया कोरोना से त्राहि-त्राहि कर रही थी, उस दरम्यान देश के लाखों लोगों ने योग के जरिए खुद को न सिर्फ स्वस्थ रखा, बल्कि कोरोना जैसी घातक महामारी से मुक्त भी हुए।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि आज योग पूरी दुनिया में भारत की नई पहचान विकसित कर रहा है। योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने के बाद से आज समूची धरा पर लोग योग को अपना रहे हैं और योग कर रहे हैं। उन्होंने राजभवन में योगाभ्यास का आयोजन किए जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि लोग योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और रोजाना योग करें। उन्होंने विद्यालयों में भी योगाभ्यास कराए जाने की जरूरत है। राजभवन में सीएम के साथ योग करने वालों में मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।