लखनऊ : (Lucknow) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow, the capital of Uttar Pradesh) के अमाैसी एयरपोर्ट परिसर में एटीसी उपकरण सुरक्षा में तैनात होमगार्ड का शव फांसी पर लटका मिला। गुरुवार सुबह जानकारी पर पहुंची सरोजनीनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति (Sarojini Nagar police station in-charge Rajdev Ram Prajapati) ने बताया कि मृतक की पहचान मूलरूप से इटावा जिले के चौबिया थानान्तर्गत करई गांव निवासी होमगार्ड विक्रम सिंह (45) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी नेहा सिंह के साथ सरोजनीनगर के नवीन गौरी में किराए के मकान में रहता था। विक्रम लखनऊ अमाैसी एयरपोर्ट स्थित एटीसी उपकरण सुरक्षा में ड्यूटी करता था। इन दिनों की उसकी नाईट शिफ्ट में ड्यूटी लग रही थी।
गुरुवार सुबह दूसरा साथी होमगार्ड जवान धर्मपाल रिलीव करने पहुंचा तो सुरक्षा चौकी परिसर का गेट भीतर से बंद मिला। कई बार आवाज देने पर जब भीतर से दरवाजा नहीं खुला तो उसने गेट से झांक कर देखा कि विक्रम का शव टीन शेड के पाइप से रस्सी के सहारे लटका रहा था। धर्मपाल ने घटना के बारे में एयरपाेर्ट अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान विक्रम सिंह ने फांसी लगाकर जान दी है। इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।