Lucknow: प्रदेश स्तरीय महिला वाॅलीबाल 26 सितम्बर से

0
209

लखनऊ:(Lucknow) प्रदेश स्तरीय महिला वाॅलीबाल प्रतियोगिता 26 से 28 सितम्बर के बीच होनी है। क्रीड़ा संकुल राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकछा मीरजापुर में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए जिला और मंडल स्तर पर भी टीमों के गठन का सिलसिला शुरु हो गया है।

लखनऊ में इसके लिए जिला स्तरीय टीम का चयन 16 सितम्बर को होगा। इस संबंध में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय ने बताया कि 16 को अपराह्न तीन बजे से के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में जिला स्तरीय टीम चयन के लिए प्रतियोगिता होगी। वहीं 17 सितम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में ही प्रतियोगिता के माध्यम से मंडल स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिभाग करने वाली खिलाड़ियों की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्रता प्रमाण पत्र एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र साथ में लेकर आना होगा। इसके साथ ही आधार कार्ड की छायाप्रति भी साथ में लाना अनिवार्य है।