India Ground Report

Lucknow : उप्र के विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में बच्चों की औसत उपस्थिति को 10 प्रतिशत बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग विशेष अभियान चलाने जा रहा है। इसमें सभी शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे की उपस्थिति का सतत अनुश्रवण एवं अभिभावकों से निरंतर सम्पर्क करने, उपस्थिति बढ़ाने के लिए बहु-आयामी रणनीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि उनका शैक्षिक उपलब्धि स्तर भी बढ़ाया जा सके।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से जारी आदेश में समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देशों के तहत अभियान के संचालन के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है की शिक्षक बच्चों की कम उपस्थिति के मूल कारणों का विश्लेषण करें, बच्चों के साथ आत्मीय संबंध विकसित करें, निरीक्षण एवं अनुश्रवण के माध्यम से उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें और आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत अभिभावकों, ग्राम पंचायत के साथ बैठक, होम विजिट एवम शिक्षा चौपाल का आयोजन करते हुए छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए अभियान चलाएं।

Exit mobile version