India Ground Report

Lucknow : समाज कल्याण अधिकारी पर लगा वसूली का आरोप, मंत्री ने दिया जांच का आदेश

अयोध्या मंडल के उपनिदेशक करेंगे जांच
लखनऊ : (Lucknow)
अमेठी जिले में तैनात जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल (Manoj Kumar Shukla) पर विभाग के बाबू गोकुल प्रसाद ने रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलते ही समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने अयोध्या मंडल के उपनिदेशक को मौके पर भेजकर जांच करवाने का आदेश निदेशक कुमार प्रशांत को दिया है।

बाबू गोकुल प्रसाद (Babu Gokul Prasad) ने एक पत्र जिलाधिकारी को दिए था। उनका आरोप है कि 26 दिसम्बर 2024 को समाज कल्याण अधिकारी ने अपने चैंबर में बुलाया और बल पूर्वक मोबाइल लेकर फोन-पे का पासवर्ड लेकर अपनी पत्नी डॉ. अंजू शुक्ल के खाते में 40 हज़ार रुपये ट्रांसफर कर दिये। बाबू ने अपनी शिकायत में रुपये के लेनदेन का एक साक्ष्य भी दिया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण मंत्री ने जांच के आदेश देते हुए 20 मार्च तक रिपोर्ट से अवगत कराने का आदेश विभागीय निदेशक काे दिए हैं।

मंत्री असीम अरुण ने बुधवार काे बताया कि प्रदेश सरकार ज़ीरो टोलरेंस के तहत भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार प्रहार कर रही है। विभाग में किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जांच के बाद दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।

Exit mobile version