spot_img
HomelatestLucknow : हैंडबाल के इंटरनेशनल चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों ने किया अभ्यास,...

Lucknow : हैंडबाल के इंटरनेशनल चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों ने किया अभ्यास, शुक्रवार से शुरु होगा मैच

लखनऊ : (Lucknow) हैंडबॉल की प्रतिष्ठित इंटरनेशनल चैंपिनशिप आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर (कांटिनेंटल फेज-एशिया) के लिए मेजबान भारत सहित चार देशों के हैंडबॉल के सितारे लखनऊ पहुंच चुके है। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आज कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान की टीमों ने अभ्यास कर अपनी तैयारियों की परख की। वहीं मेजबान भारत की यूथ व जूनियर टीम ने भी कोर्ट पर पसीना बहाकर इस फेज में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की हुंकार भरी।

इस चैंपियनशिप के मैच 3 से 7 जनवरी 2025 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में खेले जाएंगे। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए अनिवार्य टैरा फ्लेक्स के कोर्ट को भी बिछा लिया गया है। इस चैंपियनशिप के लिए मेजबान भारत सहित बांग्लादेश, कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान की यूथ व जूनियर टीमें लखनऊ पहुंच चुकी है।

मेजबान भारत की यूथ अंडर-18 व जूनियर अंडर-20 टीमों की घोषणा हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने करते हुए खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। भारतीय यूथ टीम के मुख्य कोच उत्तर प्रदेश के मोहम्मद तौहीद व हेड ऑफ डेलीगेशन उत्तर प्रदेश के ही अमित पाण्डेय बनाए गए है। भ्रारतीय यूथ टीम में उत्तर प्रदेश के सुयश अवस्थी व मनीष यादव जबकि भारतीय जूनियर टीम में उत्तर प्रदेश के ज्ञान गौरव प्रकाश व मानवेंद्र यादव शामिल किए गए है। इस चैंपियनशिप के पहले दिन चार मैच खेले जाएंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर