
Lucknow: पीलीभीत में पेड़ से टकराई पिकअप, दस की मौत, सात घायल

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
लखनऊ:(Lucknow) पीलीभीत जनपद में आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिकअप सवार दस लोगों की मौत हो गई, जबकि सात को गंभीरावस्था में अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसा पीलीभीत जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में पूरनपुर हाईवे पर हुआ। हादसे कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गजरौला थाना क्षेत्र के पूरनपुर में हाईवे पर मालामुड़ के समीप श्रद्धालुओं से भरा पिकअप तेज रफ्तार से गुजर रहा था। यह सभी श्रद्धालु हरिद्वार स्नान करने के लिए गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि मालामुड़ के समीप चालक को झपकी आ गई और तेज रफ्तार में रहा पिकअप हाईवे किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया।
रफ्तार ज्यादा होने के कारण पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग लहूलुहान हो गए। हादसे की सूचना पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहगीरों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दस लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सात का इलाज जारी है। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत कई अन्य आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी के शवों को चीरघ भेज दिया गया है।