India Ground Report

Lucknow : थारू जनजाति की आय वृद्धि और स्वास्थ्य शिविर के कामों का फोटो सहित करें उल्लेख : आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल ने आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग हेतु तैयार सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की समीक्षा की

लखनऊ : प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग हेतु तैयार सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने शिक्षण में ट्रांसजेन्डर्स की शिक्षा के कार्यक्रम भी आयोजित कराएं।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में कृषि शिक्षा और शोध की अन्यतम उपलब्धियाँ है, जिन्हें सुदृढ़ संयोजन के साथ प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय द्वारा अपनी बेस्ट प्रैक्टिस के प्रस्तुतिकरण के दौरान थारू जनजाति के हित में किए गए कार्यों का उल्लेख भी किया गया। राज्यपाल ने इस कार्य की सराहना की एवं थारू निवासों को मैप बनाकर प्रस्तुतिकरण में दर्शाने को कहा। उन्होंने कहा कि जनजाति की आय वृद्धि, स्वास्थ्य शिविर, उनके बच्चों और महिलाओं का चेकअप और चिकित्सा सहायता जैसे कार्यों का फोटो सहित विवरण लगाएं। उन्होंने विश्वविद्यालय की नैक टीम में आपसी तारतम्य का अभाव बताया और टीम भावना के साथ एक साथ कार्य करने को कहा।

समीक्षा क्रम में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय के विशेष कार्यों को भी हाइलाइट करने को कहा, जिसमें पराली के उपयोग,एफ.पी.ओ. का विवरण और लाभों का उल्लेख विशेष रूप से करने को कहा। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति को नैक मंथन और शिक्षा मंथन-2023 कार्यशाला के अुनभवों को विश्वविद्यालय की एस.एस.आर. में जोड़ने को कहा। टीम के सभी सदस्यों को सशक्त प्रस्तुतिकरण बनाने और सुदृढ़ एस.एस.आर. दाखिल करने का निर्देश देते हुए राज्यपाल ने बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की सख्त अपेक्षा की।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा पंकज जॉनी, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 बिजेन्द्र सिंह, टीम के सभी सदस्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version