India Ground Report

Lucknow : मायावती बोलीं- कांशीराम को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाए

लखनऊ : (Lucknow) बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सरकार से कांशीराम को भी भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है।मायावती ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में जिन भी हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं है। सरकार को इस ओर भी जरूर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद वीपी सिंह की सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया था। उसके बाद दलित एवं उपेक्षितों के मसीहा कांशीराम का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं है। उन्हें भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

Exit mobile version