India Ground Report

Lucknow : लखनऊ में वाहन टकराने पर युवक ने रिवाल्वर से युवक को धमकाया, वीडियो वायरल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को वाहन टकराने पर एक शख्स खुलेआम रिवाल्वर लेकर दूसरे युवक को धमका रहा है। सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से सार्वजनिक हो रहा है। इसे संज्ञान में लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमावत ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे संज्ञान में लेकर जांच करायी गई तो यह वीडियो विभूतिखंड थाना क्षेत्र का निकला। एक युवक जिसका नाम रंजित शुक्ला है। वह अपनी कार से बीबीडी से निकल कर भूतनाथ की ओर जा रहा था। बासमंडी के पास उनकी कार एक अन्य कार से टकरा गयी। इस दौरान दूसरे कार में सवार विनोद नाम के युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर रंजीत शुक्ला को मारते हुए धमकाया। इस बीच किसी ने इसकी विडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करते हुए विनोद मिश्रा को हिरासत में ले लिया। लाइसेंसी रिवाल्वर को भी कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version