India Ground Report

Lucknow : छठ पर्व मद्देनजर घाटों और नदी किनारें प्रर्याप्त मात्रा में तैनात की जाए महिला पुलिस: डीजीपी

लखनऊ : छठ पर्व को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश शनिवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए मातहतों को दी है।

डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान, कमिश्नरेटों को निर्देश दिए है कि समस्त नदियों, तालाब, और घाटों पर छठ पर्व मनाया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से उचित पुलिस प्रबंधन, यातायात एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आयोजको से बातचीत कर समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समुचित ब्रीफिंग कर ली जाए।

नदी के किनारें, घाट और जलाशयों पर प्रर्याप्त मात्रा में प्रकाश, साफ-सफाई की व्यवस्था कर ली जाए। जल पुलिस, बाढ़ रहित पुलिस के साथ ही गोताखोरों की ड्यूटी लगायी जाए। सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों, एंटी रोमियो दल को तैनात करते हुए पेट्रोलिंग करायी जाए। आवागमन के दृष्टिगत पूर्व से ही आवश्यक प्रबंध कर लिया जाए। सोशल मीडिया पर भी मॉनीटरिंग की जाए।

Exit mobile version