
Lucknow : लखनऊ में जेई ने पत्नी और बेटी के साथ खाया जहर

प्राथमिक छानबीन में लेनदेन का प्रकरण आ रहा है सामने
किशोरवय बेटा स्कूल की तरफ से क्रिकेट खेलने गया है इंदौर
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
लखनऊ: (Lucknow) नलकूप विभाग के जेई ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जहर खाने की जानकारी होने पर तीनों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया था, लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका। तीनों के शवों कोपुलिस ने कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। जेई को एक बेटा भी है, स्थानीय विद्यालय का छात्र है। इन दिनों वह विद्यालय की तरफ से क्रिकेट खेलने केलिए इंदौर गया है। प्राथमिक जांच में लेनदेन का प्रकरण सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
बेटे को छोड़कर पूरे परिवार के द्वारा जहर खाकर सुसाइड करने का यह प्रकरण राजधानी के जानकीपुरम का है। जानकारी के मुताबिक जानकीपुरम के सुल्तानपुर निवासी शैलेंद्र कुमार (45) नलकूप विभाग में बतौर जेई कार्यरत थे। आज सुबह उन्होंने अपनी पत्नी गीता (40), बेटी प्राची (17) के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जाता है कि इसी दौरान इसकी जानकारी आसपास के लोगों व रिश्तेदारों को हो गई। आनन-फानन में तीनोंको ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन किसी कोभी बचाया नहीं जा सका। 14 वर्षीय बेटा सेंट्रल अकेडमी सेक्टर-3 जानकीपुरम का छात्र है। वह विद्यालय की तरफ से क्रिकेट खेलने इंदौर गया है।
इस मामलेकी जानकारी होते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जेई के मकान की छानबीन की। जानकीपुर के प्रभारी निरीक्षक छत्रपालसिंह के मुताबिक तीनों ने जहरीला पदार्थ खाया था। शैलेंद्र और प्राची की मौत हो गई थी, जबकि पत्नी गीता की मौत इलाज के दौरान हो गई। बेटा क्रिकेट खेलने के लिए इंदौर गया है।
प्राथमिक जांच में लेनदेन का प्रकरण सामने आ रहा है, जिसकी विस्तार सेजांच का जा रहीहै। तीनों केशवों को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया गया है। शैलेंद्र के अन्य परिजनों व रिश्तेदारों सेजानकारी जुटाई जा रही है। शैलेंद्र के मोबाइल की भी जांच की जा रही है।