India Ground Report

Lucknow: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को गोली लगी, गिरफ्तार

लखनऊ:(Lucknow) ठाकुरगंज थाना इलाके (Thakurganj police station area) में शनिवार की देर रात पुलिस से बदमाश की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि शुक्रवार को एक महिला से छीनैती हुई थी। हुलिया के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में थी। शनिवार की रात सूचना मिली कि बंधे के पास एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बरौनी गांव की ओर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो थोड़ी दूर पर जाकर गिर पड़ा। खुद को पुलिस से घिरा पाकर उसने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो उसके पैर में जा लगी। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बदमाश की पहचान इंदिरानगर निवासी हिस्ट्रीशीटर बबलू ऊर्फ हकीम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ कई थानों में 18 मुकदमे दर्ज है जिसमें लूट के ज्यादा है। पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version