
Lucknow : डस्टबिन में मिला 36.6 लाख रुपये का सोना

कस्टम विभाग ने शुरू की जांच, तस्करी की आशंका
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
लखनऊ: (Lucknow) चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर डस्टबिन में 36.6 लाख रुपये का सोना पाया गया है। मामले की जानकारी होते ही एयरपोर्ट अथारिटी ने कस्टम विभाग को सूचित किया। कस्टम विभाग ने डस्टबिनसे सोने को कब्जे मेंलेते हुए जांच शुरू कर दी है। सोना डस्टबिन में कैसे पहुंचा, इसकी जांच केलिए एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
ऐसी आशंका जाहिर की जार ही है कि यह सोना तस्करी कर लाया गया होगा और जांच के दौरान फंस जाने के डर से सोने को डस्टबिन में डाल दिया गया होगा, लेकिन तस्करों को डस्टबिन से सोना निकालने का मौका नहीं मिल पाया होगा। एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार तस्करी कर लाए गए सोने की बरामदगी हो चुकी है। कूड़ेदान से मिले सोने के कुल छह बिस्किट की कीमत 36.6 लाख रुपये आंकी गई है।
इस मामले में एयरपोर्ट अथारिटी के साथ-साथ कस्टम विभाग विभिन्न पहलुओं की जांचकर रहा है। डस्टबिन से सोना बरामद होने के पीछे अपनों की भूमिका की तलाश की जा रही है। सोने के सभी छह बिस्किट को काले टेप में लपेटकर डस्टबिन में रखा गया था।