India Ground Report

Lucknow : अस्पताल कर्मचारी का शव कमरे में मिला, हत्या की आशंका

लखनऊ : आलमबाग के इंडोर अस्पताल में शुक्रवार को एक कर्मचारी का शव मिला। परिजनों का आरोप है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है।

थाना प्रभारी आलमबाग ने बताया कि आशियाना निवासी मंशाराम (52) आलमबाग के रेलवे के इंडोर अस्पताल में चपरासी का काम करते थे। उनकी कमरे में किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी है। सहकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फाॅरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version