India Ground Report

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी ने ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे पर दुख जताया

बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 28 घायल

लखनऊ:(Lucknow) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

उल्लेखनीय है कि नोएडा में शुक्रवार की सुबह कासना थाना क्षेत्र में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के संबंध में जांच कर रही है।

Exit mobile version