India Ground Report

Lucknow : बिहार से दिल्ली जा रही बस लखनऊ में बनी आग का गोला

लखनऊ : (Lucknow) बिहार के बेगूसराय से नई दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस (private sleeper bus) (यूपी 17 एटी 6372) में आग लगने से पांच यात्रियों की मौत हो गई। लखनऊ स्थित किसान पथ पर मोहनलालगंज क्षेत्र में शार्ट सर्किट से बस में आग लगने से यह दुर्घटना हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।

बताया गया है कि आग लगने के बाद बस करीब एक किलोमीटर तक दौड़ती रही। भनक लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर भाग निकले। दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे में पांच यात्रियों मौत की पुष्टि हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बस में आग लगने से हुए हादसे पर संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की । मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अन्य झुलसे यात्रियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version