India Ground Report

Lucknow: वोटर चेतना अभियान’ के माध्यम से नए मतदाताओं के बीच जाएगी भाजपा

लखनऊ:(Lucknow) भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में वोटर चेतना अभियान के माध्यम से नए मतदाताओं के बीच जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय पर ‘वोटर चेतना अभियान’ के लिए कार्यशाला आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह कार्यशाला में अभियान को लेकर प्रशिक्षण देगें।

भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि भाजपा जिम्मेदार राजनैतिक दल के रूप में अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए ‘वोटर चेतना अभियान’ के माध्यम से नए मतदाताओं के बीच जनजागरण करेगी।

अनूप गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय मतदाता प्रमुख, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा जिला मतदाता प्रमुख सम्मिलित रहेंगे।

Exit mobile version