India Ground Report

Lucknow: नामांकन से पूर्व राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन पूजन किया

लखनऊ:(Lucknow) लखनऊ लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन पूजन किया। भगवान हनुमान के दर्शन पूजन के बाद पुजारियों ने उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया।

हनुमान सेतु मंदिर में ही विराजमान भगवान शिव के विधिवत पूजन के बाद प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थकों ने जयकारे लगाया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनन्द सहित तमाम कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

हनुमान सेतु में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह के पहुुंचने से पहले यातायात व्यवस्था देख रहे पुलिसकर्मियों ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट संख्या दो पर सेतु की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात को रोक दिया। करीब 45 मिनट हनुमान सेतु में दर्शन पूजन के दौरान यातायात रुका रहा, जिसे बाद में खोल दिया गया।

Exit mobile version