India Ground Report

Lucknow: अमित पांडेय ने की धुआंधार बल्लेबाजी, पायनियर मांटेसरी ने जीता मैच

लखनऊ:(Lucknow) टैलेंट सर्च फार स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में पायनियर मांटेसरी जानकीपुरम ने सीएमएस गोमतीनगर को दस रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में पायनियर के अमित पांडेय ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए।

पायनियर मांटेसरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गवांकर 165 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अंश मिश्रा शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गए। आदर्श यादव ने 13 रन बनाया। वहीं हर्ष ने 10 रन और कबीर मिश्रा ने चार रन का योगदान दिया। अमित यादव ने छह चौका और पांच चौका की मदद से 38 बाल पर 65 रन बनाए। विष्णुकांत ने 29 रन का योगदान दिया। सीएमएस की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट गवांकर 155 रन ही बना सकी और पायनियर ने 10 से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज प्रांजल सिंह ने 10 रन, जय वर्मा ने 25 का योगदान दिया। वहीं श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने 33 रन बनाए, जबकि वीर प्रताप ने 22 रन का योगदान दिया।

Exit mobile version