India Ground Report

Lucknow : उप्र में अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ: (Lucknow) उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (Uttar Pradesh Chief Election Officer Navdeep Rinwa) ने सोमवार को यह बताया कि राज्य में 26 मई तक अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए हैं। 766 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया है।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मदृेनजर प्रदेश में लागू आदर्श संहिता का सख्ती से पालन हो रहा है। सघन जांच के लिए 464 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट और 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 26 मई तक पुलिस ने अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त करते हुए 4766 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया है।

इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत 26,76,546 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 10057 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 10210 कारतूस, 3099.32 किलोग्राम विस्फोटक व 595 बम बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 5252 केन्द्रों पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने 188 केन्द्रों को सीज किया है।

उन्होंने बताया कि 26 मई को पुलिस ने सीआरपीसी के तहत 4629 लोगों को पाबन्द किया है। बिना लाइसेंस के 37 शस्त्र व 44 कारतूस बरामद कर सीज किए गये।

Exit mobile version