
lucknow : 501 केंद्रों पर 2.12 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

लखनऊ : रविवार को आयोजित राजस्व लेखपाल परीक्षा में कुल 2.12 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने सहभागिता की। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक यह परीक्षा रविवार को 12 जिलों के 501 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। लेखपाल के 8085 पदों के लिए 2.47 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जबकि परीक्षा में कुल 2,12,863 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
बताया कि परीक्षा में नकल करवाने की सूचना पर एसटीएफ ने विभिन्न जनपदों में छापेमारी की और अलग-अलग स्थानों से कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें नकल करवाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। इन 21 लोगों ने नकल करवाने वाले गैंग के सदस्य, अभ्यर्थियों के अलावा साल्वर शामिल हैं। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने की कोई सूचना नहीं है।