India Ground Report

London : पहली पीढ़ी की एयूकेयूएस परमाणु पनडुब्बियां वैश्विक सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक: सुनक

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटिश गोदियों में बनाई जाने वाली एयूकेयूएस परमाणु पनडुब्बियों की पहली पीढ़ी वैश्विक सुरक्षा के प्रति देश की प्रतिबद्धता का वास्तविक प्रदर्शन है।

ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिपक्षीय समझौते ‘एयूकेयूएस’ को रणनीतिक महत्व वाले हिंद प्रशांत क्षेत्र में आक्रामक चीन के जवाब के रूप में देखा जाता है।

सुनक इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ सैन डियेगो में हैं।

उन्होंने कहा कि ब्रिटिश गोदियों में परंपरागत आयुध संपन्न परमाणु शक्ति संचालित पनडुब्बियां बनाई जाएंगी, जिन्हें ‘एसएसएन-एयूकेयूएस’ कहा गया है।

सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘एयूकेयूएस की साझेदारी और ब्रिटिश गोदियों में हम जो पनडुब्बियां बना रहे हैं, वे वैश्विक सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का वास्तविक प्रदर्शन हैं।’’

Exit mobile version