India Ground Report

London: एफआईएच मेन्स हॉकी प्रो लीग : बेल्जियम ने भारत को 2-1 से हराया

लंदन:(London) भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) को शुक्रवार को एफआईएच मेन्स हॉकी प्रो लीग मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम अगले दो सप्ताह में ग्रेट ब्रिटेन, नीदरलैंड, अर्जेंटीना और बेल्जियम से भिड़ेगी।

दुनिया में दूसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम ने 18वें मिनट में थिब्यू स्टॉकब्रोक्स के गोल के जरिए 1-0 की बढ़त बना ली, लेकिन सात मिनट बाद मनदीप सिंह ने गोल कर भारत को बराबरी दिला दी।

हालांकि, मैच के आखिरी मिनटों में भारतीय डिफेंस लड़खड़ा गया, इस दौरान भारतीयों ने कई पेनल्टी कार्नर विपक्षी टीम को दिए, जिनमें से एक को नेल्सन ओनाना ने 60वें मिनट में गोल में बदल कर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिला दी।

भारत शनिवार को यहां प्रो लीग के यूरोप लेग के अपने दूसरे मैच में मेजबान ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा।

Exit mobile version