
LONDON: विंडसर कैसल में अवैध तरीके से घुसने वाले ब्रितानी सिख पर राजद्रोह के आरोप लगाए गए

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
लंदन:(LONDON) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के शाही आवास विंडसर कैसल के मैदान में पिछले साल क्रिसमस के अवसर पर अवैध तरीके से घुसने वाले 20 वर्षीय एक ब्रितानी सिख पर मंगलवार को राजद्रोह के आरोप लगाए गए।
(ये भी पढे -Washington: अमेरिका ने पुतिन की कथित प्रेमिका पर नए प्रतिबंध लगाए)
साउथैम्टन निवासी जसवंत सिंह चैल (Jaswant Singh Chail, a resident of Southampton) को हत्या की धमकी देने और घातक हथियार रखने के मामले में आरोपी बनाया गया है। चैल स्वयं को एक ‘‘भारतीय सिख’’ बताता है और उसका कहना है कि वह 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए महारानी की ‘‘हत्या’’ करना चाहता था। वह इस समय पुलिस की हिरासत में है और उसे लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में 17 अगस्त को पेश किया जाएगा।
पुलिस बल ने बताया कि मेट्रोपोलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान की जांच के बाद जसवंत पर ये आरोप लगाए गए हैं। चैल के खिलाफ 1842 राजद्रोह कानून की धारा दो (महारानी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हथियार या कोई घातक वस्तु रखने या उससे निशाना लगाने) के तहत आरोप लगाए गए हैं।