India Ground Report

LONDON: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को सौंपा इस्तीफा

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को स्कॉटलैंड स्थित महल पहुंचे और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंप अपने उत्ताराधिकारी के तौर पर लिज ट्रस का मार्ग प्रशस्त किया।

लिज ट्रस को सोमवार को सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता घोषित किया गया था। वह देश की नई प्रधानमंत्री होंगी।

जॉनसन ने करीब दो महीने पहले पार्टी के नए नेता की चुनाव के बाद पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। जॉनसन ने स्कॉटलैंड के बालमोराल में महारानी को अपना इस्तीफा सौंपा।

गौरतलब है कि पहली बार सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया लंदन के बकिंघम पैलेस के बजाय एबर्डीनशायर स्थित शाही परिवार के ग्रीष्मकालीन आवास बालमोराल कैसल में हो रही है। महारानी 96 वर्ष की हैं और ऐसे में उन्हें कहीं भी आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए महल के अधिकारियों को उनकी दैनिक यात्रा के बारे में निर्णय बहुत सोच-समझ कर लेने पड़ रहे हैं।

जॉनसन (58) ने करीब तीन साल पहले प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था, लेकिन कई तरह के विवादों में फंसने के बाद उन्होंने जुलाई में पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी।

Exit mobile version