India Ground Report

Lakhimpur Kheri : ताइक्वांडो टूर्नामेंट में मुरादाबाद की टीम बनी विजेता

लखीमपुर खीरी : (Lakhimpur Kheri) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सीआईएससीई जोनल लेवल दो दिवसीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट (two-day Taekwondo tournament) का आयोजन लखनऊ पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सीक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल संभल मुरादाबाद, सीपी विद्या निकेतन फर्रुखाबाद कायमगंज, गुरुकुल अकादमी पलिया आदि टीमों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सेक्रेड हार्ट स्कूल, मुरादाबाद (Sacred Heart School, Moradabad) की टीम विजेता बनी।

लखनऊ पब्लिक स्कूल के अजिष्ठ पटेल, विराट प्रताप सिंह और शोभित सलूजा ने गोल्ड मेडल पाया तथा रुद्रांश प्रजापति, अमोघ, समीर, अविका शर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन आरएन मिश्रा, पीईटी ने किया। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें पुरस्कार देखकर सम्मानित किया।

Exit mobile version