India Ground Report

Lahore : लाहौर के घर में रेफ्रिजरेटर का कम्प्रेसर फटने से भीषण आग, छह बच्चों सहित 10 की मौत

लाहौर: (Lahore) पाकिस्तान के लाहौर में एक घर में रेफ्रिजरेटर का कम्प्रेसर फटने से भीषण आग लग गई। आग लगने से छह बच्चों सहित एक ही परिवार के 10 लोगों की जलकर मौत हो गई। परिवार का एक सदस्य कूदकर बचने में सफल हो सका।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के भाटी गेट इलाके में बुधवार सुबह एक घर में रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फट गया। इस दौरान घर में भीषण आग लग गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घर में जिस वक्त आग लगी, उस दौरान परिवार के 11 सदस्य घर में मौजूद थे। इसमें एक व्यक्ति और उसकी पत्नी, दो अन्य महिलाएं एवं छह बच्चे शामिल थे। छह बच्चों में एक सात महीने का शिशु भी था। इन सभी दस लोगों की आग में जलने से मौत हो गई। परिवार का एक अन्य सदस्य भी उस समय घर में मौजूद था, किंतु वह इमारत से कूदकर आग से बचने में कामयाब रहा। बाद में आग बुझाने पहुंचे बचाव दल ने कहा कि इमारत पूरी तरह से जल गई। घर में धुआं बाहर निकलने के लिए कोई वेंटिलेशन नहीं था, इस कारण भी अधिक समस्या हुई। पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की व्यापक जांच के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version