India Ground Report

Kupwara: कुपवाड़ा में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

कुपवाड़ा:(Kupwara) कुपवाड़ा जिले (Kupwara district) में नियंत्रण रेखा के पार से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे आतंकियों के एक समूह में से सुरक्षाबलों ने दो को मार गिराया।

बताया गया है कि गुरुवार सुबह तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के जवानों ने देखा कि आतंकियों का एक समूह भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा है। सेना ने उन्हें ललकारा और वापस लौटने की चेतावनी दी। लेकिन आतंकी चेतावनी को अनसुना कर भारतीय सीमा की तरफ बढ़ते रहे। इसी बीच सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए हैं। बाकी भाग निकले। सेना पूरे इलाके की तलाशी ले रही है।

Exit mobile version