India Ground Report

Kullu : पर्यटक ने पिस्टल दिखाकर बस चालक को धमकाया, FIR

कुल्लू : थाना सदर कुल्लू के अन्तर्गत बस चालक को पर्यटक द्वारा पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

घटना मंगलवार की है जब मणिकर्ण सड़क मार्ग पर बस चालक और पर्यटक के बीच कहा सुनी हो गई। इस दौरान बस चालक ने पर्यटक को उसकी इनोवा गाड़ी को थोड़ा पीछे करने के लिए कहा गया लेकिन दोनों के बीच कहा सुनी हो गई और पर्यटक ने पिस्टल निकाल ली और बस चालक को धमकाने लगा और गाली गलोच करने लगा।

सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंच गई ओर दोनों पक्षों को शांत किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने इनोवा गाड़ी पीबी 31Y9990 के चालक जितेन्द्र सिंह पुत्र कुशपाल सिंह गांव बोखाल बुध लमसा पंजाव के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम और आईपीसी की धारा 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version