कुल्लू : (Kullu) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की निरमंड तहसील के शारमणि गांव (Sharmani village of Nirmand tehsil of Kullu district of Himachal Pradesh) में सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे हुए भयंकर भूस्खलन में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (5 people of the same family died) हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। भूस्खलन इतना तीव्र था कि दो रिहायशी मकान पूरी तरह मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और तीन घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की पहचान शिव राम (52) पुत्र कैसी राम, धर्म दास (48) और उनकी पत्नी कला देवी (45) के रूप में हुई है। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मनमोहन सिंह की (supervision of SDM Manmohan Singh) निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ समय बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुट गई।
रेस्क्यू के दौरान बरस्ती देवी (50) पत्नी शिवराम, चुनी लाल (32) पुत्र शिवराम, अंजू देवी (25) पत्नी चुनी लाल, भूपेश (5) पुत्र चुनी लाल और जागृति (8) पुत्री चुनी लाल के शव बरामद किए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने (Deputy Commissioner Kullu Torul S Ravish) बताया कि घटना के बाद एहतियातन गांव के अन्य भवनों को खाली करवा दिया गया है। प्रभावितों के लिए खाने और रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर कुल 1.60 लाख रुपये जारी किए हैं। मृतकों के परिजनों को ₹25,000 प्रति व्यक्ति, घायलों को ₹5,000 प्रति व्यक्ति, क्षतिग्रस्त मकानों के लिए ₹10,000 प्रति भवन फौरी तौर पर राहत प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu) ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।