India Ground Report

Kullu: मणिकर्ण घाटी में चरस के साथ टेक्सी चालक गिरफ्तार

कुल्लू:(Kullu) थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस (Police) ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार है। जिसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। चरस तस्करी का मामला मणिकर्ण घाटी में वीरवार सुबह उस दौरान सामने आया भुंतर – मणिकर्ण सड़क मार्ग पर जरी में पुलिस द्वारा नाका लगाया गया था तथा वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रही टेक्सी गाड़ी एचपी 01 के – 5594 को जांच के लिए रोका गया।

पुलिस को देखकर टेक्सी चालक घबरा गया। पुलिस को टेक्सी चालक के पास किसी संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से 412 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस व टेक्सी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक गोकुल कार्तीकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजेंद्र कुमार सपुत्र भगतो राम निवासी गणवाह डाकघर खरोटी तहसील सलूणी, ज़िला चंबा के विरुद्ध जरी पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version