India Ground Report

Kulgam: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे

कुलगाम:(Kulgam.) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों (security forces) ने मुठभेड़ के दूसरे दिन शुक्रवार को तीन आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।

कुलगाम जिले के समनू गांव में गुरुवार दोपहर मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने विशेष सूचना पर कुलगाम के समनू गांव की घेराबंदी और अभियान शुरू किया था। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इस बीच आतंकी मौके से भाग निकले थे। तभी से आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

Exit mobile version