India Ground Report

Krishnaganj : व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद चलती ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

कृष्णगंज : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 29 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी की गला काटकर हत्या करने के बाद खुद भी चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जयंत सरदार का शव शनिवार सुबह मजदिया रेलवे स्टेशन के पास पटरी के करीब मिला जबकि उसकी पत्नी दीपाली का शव कृष्णगंज पुलिस थाने के मजदिया कुथीपाड़ा गांव स्थित उसके घर में मिला।

पुलिस ने बताया कि दीपाली के हाथ-पैर बांधे थे और धारदार हथियार से उसका गला काटा गया था।

पुलिस ने बताया कि नियमित तौर पर लड़ाई होने की वजह से दीपाली अपने मां-बाप के घर रह रही थी लेकिन शुक्रवार की रात जयंत दीपाली के मायके आया और पत्नी को ससुराल चलने को कहा।

उन्होंने बताया कि जयंत के साथ दीपाली ससुराल के लिए निकली थी और उनका शव शनिवार सुबह मिला।

पुलिस ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आशंका है कि जयंत ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने बताया कि दंपति के दो बच्चे हैं।

Exit mobile version