India Ground Report

Kota : बाइक की सीट में छिपाई 3.47 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद

कोटा : (Kota) केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे शनिवार को 3.47 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि सीबीएन को खुफिया जानकारी मिली कि आठ मार्च को एक तस्कर अवैध अफीम को बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल पर गांव भोलू से कोटा ले जाएगा। उन्होंने बताया कि संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की पहचान करने के बाद मोटरसाइकिल को मंडाना टोल प्लाजा के पास एक व्यक्ति सहित रोका गया।

बुन्देल ने बताया कि तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की सीट में छिपाई गई 3.47 किलोग्राम वजन की अवैध अफीम के दो पैकेट बरामद हुए। कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद अफीम और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया और एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रासंगित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version