India Ground Report

Korba : यातायात बाधित होने से बालको दौरा कर लौट रहे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी रास्ते में फंसे, एक कि.मी. चले पैदल तब मिली खुली सड़क

कोरबा : कोरबा जिले में स्थापित वेदांता ग्रुप की कंपनी बालको के बालको नगर क्षेत्र में आम लोगों की परेशानियों से रूबरू होने मंगलवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बालको दौरे पर गए थे। लौटते समय परसाभाठा चौक के पास उनका काफिला यातायात बाधित होने से फंस गया। काफी इंतजार के बाद भी जब यातायात सुचारु रूप से चालु नहीं हो पाया तो राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने वाहन से बाहर निकल आए और करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था का हाल जाना।

इस दौरान उन्होंने बालको क्षेत्र के लोगों और आम राहगीरों की परेशानियों को महसूस करते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इस तरह तो किसी एम्बुलेंस को भी ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ सकता है जो किसी मरीज की जिंदगी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि समस्या से निपटने सड़क मार्ग को दुरूस्त करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

Exit mobile version