India Ground Report

Korba: देर रात एसईसीएल कर्मी की धारदार हथियार से हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

कोरबा:(Korba) जिला मेंं देर रात एक एसईसीएल कर्मी की हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या धारदार हथियार से हुई है।घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं आस-पास के लोगों ने बुधवार सुबह हत्या की सूचना पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसईसीएल गेवरा के उर्जा नगर के मकान नंबर 7 में देर रात करीब 2 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने जगजीवन रात्रे (32 ) के घर में पहुंचकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जगजीवन रात्रे एसईसीएल गेवरा में वर्ग-1 के पद पर कार्यरत था। फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Exit mobile version