India Ground Report

Korba/Janjgir Champa : नवरात्रि पर्व पर मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की लगाई गई ड्यूटी

कोरबा/ जांजगीर चांपा : जिले में 15 से 24 अक्टूबर तक नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लाह के साथ जिले भर में मनाया जा रहा है। इस दौरान सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के प्रत्येक मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।

विशेष कर नैला रेलवे स्टेशन, दुर्गा पंडाल चांपा, खोखरा मेनका दाई मंदिर हरदी महामाया मंदिर, सराई श्रृंगार मंदिर बलौदा, चंडी दाई महंत, काली मंदिर चांपा में अधिक से अधिक बल तैनात किए गए हैं।

दुर्गा पंडाल नैला में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, जिसे दृष्टिगत रखते हुए 20 से अधिक स्थानों को फिक्स पॉइंट के रूप में चिन्हाकित कर ट्रैफिक बल की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही पर्याप्त मात्रा में पार्किंग स्थलों का भी चिन्हांकन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक थानों में दो-दो पेट्रोलिंग भी लगाई गई है, जो निरंतर ड्यूटी पर तैनात रहकर पेट्रोलिंग करेंगी। नवरात्रि के दौरान कुल एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चार डीएसपी, 13 निरीक्षक, 22 एसआई/एएसआई, 15 हेड कॉस्टेबल, 190 आरक्षक, 20 महिला बल की ड्यूटी पर तैनात हैं।

Exit mobile version