India Ground Report

Korba : शुलभ शौचालय में काम करने वाले युवक की मिली लाश, पुलिस जाँच में जुटी

कोरबा : (Korba) जिले कोतवाली थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर छेत्र मे हत्या की घटना सामने आई है। सुलभ शौचालय में युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।

प्रमोद सिंग सुलभ शौचालय मे केयर टेकर का काम करने वाले की लाश मिली है। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिसे धारदार हथियार से उसकी हत्या करने की बात कही जा रही है। घटना के सूचना पर पहुंचे साथी कर्मियों ने बताया कि मृतक कुछ दिन पहले ही बिहार अपने घर से वापस लौटा है और पिछले 10 दिन सुलभ में काम कर रहा था। आज शनिवार सुबह काफ़ी देर तक मेन गेट नहीं खोल रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गईं। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो मृतक की लाश कमरे में खून से लथपथ पड़ी मिली। पुलिस ने कमरे को सील कर फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है।

सीएसपी सिटी कोतवाली, भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। पुलिस हत्या की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Exit mobile version