India Ground Report

Kondagaon : छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत

Kondagaon: Two girls died due to lightning in Chhattisgarh

कोंडागांव: (Kondagaon) छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को कोंडागांव थानाक्षेत्र के चिलपुटी गांव में उस वक्त हुई जब दोनों इमली इकट्ठा करने के लिए गई थीं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राधा मरकाम (10) और मोनिका नाग (10) के रूप की गई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियां गांव के बाहरी इलाके में इमली इकट्ठा कर रही थीं, तभी मुसलाधार बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दोनों के रिश्तेदा और ग्रामीणों ने एक एंबुलेंस बुलाई और उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां, चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वहीं, पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का एक मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version