India Ground Report

Kolkata : पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में दो याचिकाएं, एक में चुनाव बंद करने की मांग दूसरे में कई चरणों में मतदान की मांग

कोलकाता : पंचायत चुनाव को केंद्र का राज्य भर में हो रही हिंसा और अन्य अशांति की घटनाओं के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट में सोमवार को दो अलग-अलग याचिकाएं लगाई गई हैं। एक याचिका आईएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी ने लगाई है जिसमें पंचायत चुनाव कई चरणों में कराने की मांग की है और दूसरी याचिका लगाकर पंचायत चुनाव को ही बंद करने की मांग की गई है। मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार को होने की संभावना है।

एक वकील ने सोमवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। उम्मीदवारों के अपहरण के भी आरोप लग रहे हैं। इसी को आधार बनाकर उन्होंने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव बंद करने के साथ ही आपात स्थिति जारी करने की भी मांग की है। दूसरी और नौशाद ने कहा है कि एक चरण में शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संभव नहीं है इसीलिए कई चरणों में चुनाव कराए जाने चाहिए।

Exit mobile version