India Ground Report

KOLKATA : शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने पदाधिकारियों को निष्कासित किया

KOLKATA: Trinamool Congress expels office bearers after arrest in teacher recruitment scam

कोलकाता: (KOLKATA) पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के पदाधिकारियों – शांतुन बनर्जी और कुतंल घोष – को पार्टी ने मंगलवार को निष्कासित कर दिया।तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं राज्य के मंत्रियों – शशि पांजा और ब्रत्य बसु ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी का किसी भी घोटाले से कोई संबंध नहीं है।पांजा ने कहा, ‘‘अगर कोई अपने हित साधने के लिए पार्टी के पद का दुरुपयोग करता है, तो उन्हें जवाब देना होगा। पार्टी ने कुंतल घोष और शांतनु बनर्जी को निष्कासित करने का फैसला किया है।’’प्रवर्तन निदेशालय ने बनर्जी को पिछले हफ्ते जबकि घोष को फरवरी में गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version