India Ground Report

Kolkata: कोलकाता में ट्रैफिक सार्जेंट ने एक व्यक्ति को मॉब लिचिंग से बचाया

कोलकाता: (Kolkata) पश्चिम बंगाल में भीड़ द्वारा पिटायी किए जाने की बढ़ती घटनाओं के बीच एक दूसरी तरह की घटना सामने आई है। कोलकाता यातायात पुलिस (Kolkata Traffic Police) के एक कर्मचारी ने एक व्यक्ति को उन लोगों के समूह से पिटने से बचाया जिन्हें गलतफहमी हो गयी थी कि वह फोन चोर है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पीड़ित को मंगलवार शाम को ‘एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ के समीप बेल्ट और जूतों से पीटा जा रहा था तभी यातायात कांस्टेबल स्वपन मजूमदार ने बीच-बचाव किया।

मूचिपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘मजूमदार को भी धक्का दिया गया लेकिन वे डटे रहे और अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया। पुलिसकर्मियों का एक दल दोनों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचा।’’

उन्होंने बताया कि भीड़ ने पीड़ित व्यक्ति को गलती से मोबाइल झपटमार समझ लिया था और उसे पीटना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मजूमदार पास में ही ड्यूटी पर तैनात थे और वे पीड़ित को बचाने के लिए आए। हमें त्वरित की गयी कार्रवाई के लिए उनका शुक्रगुजार होना चाहिए जिससे इस व्यक्ति की जान बच गयी।’’

पीड़ित इरशाद आलम (37) चांदनी चौक इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान पर मेकैनिक के तौर पर काम करता है।

इससे पहले, 29 जून को मोबाइल फोन चोरी के आरोप में सॉल्टलेक इलाके में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। इसके अलावा कोलकाता, नदिया, उत्तर 24 परगना समेत राज्य के कई हिस्सों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

Exit mobile version