India Ground Report

Kolkata: बंगाल में थम नहीं रहा चुनावी हिंसा का सिलसिला, नदिया में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक की निर्मम हत्या

कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नदिया जिले में पंचायत चुनाव के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के समर्थक को घर से बुलाकर मौत के घाट उतारा गया है। घटना जिले के नक्काशीपाड़ा इलाके की है। मृतक की पहचान 45 साल के खबीर शेख के तौर पर हुई है। हत्या का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। घरवालों ने बताया है कि शुक्रवार की शाम रोजा खुलने होने के बाद सूरज ढलने पर वह घर वालों के साथ बैठकर भोजन कर रहे थे। तभी कुछ लोग आए और उन्हें बुलाकर ले गए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटे तो घरवाले उन्हें खोजने के लिए निकल पड़े। देर रात के समय घर से थोड़ी दूर खून से लथपथ हालत में उनका शरीर पड़ा हुआ था। उठाकर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घरवालों ने बताया है कि निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में उन्होंने बहुत काम किया था। इसलिए उन्हें मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version