India Ground Report

Kolkata: बंगाल में फिर चढ़ने लगा पारा, बारिश के भी आसार

कोलकाता:(Kolkata) महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्से में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग (Meteorological Department) के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शनिवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

इसके अलावा अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से छह डिग्री कम है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, मुर्शिदाबाद और मालदा जिले में तापमान 22 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। इसकी वजह से दिन के समय गर्मी और रात को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है।

इसका कारण है कि इसी हफ्ते लगातार तीन-चार दिनों तक बारिश हुई है और आज शनिवार को भी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। रविवार को भी इसी तरह का मौसम रहेगा। हालांकि अगले हफ्ते से आसमान साफ होगा और फिर पारा चढ़ने का सिलसिला शुरू हो सकता है। उत्तर बंगाल के अलीपुरदर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भी मौसम इसी तरह का बना हुआ है।

Exit mobile version