India Ground Report

Kolkata: सिग्नलिंग में समस्या, सियालदह-डायमंड हार्बर रूट पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित

कोलकाता:(Kolkata) बुधवार से लगातार हो रहे बरसात के बीच सियालदह डिवीजन में सिग्नलिंग (Sealdah Division) में हुए समस्या के कारण सियालदह-बनगांव शाखा में गुरुवार सुबह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। इससे नित्य यात्री परेशान रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बनगांव-सियालदह शाखा पर सुबह 7:30 बजे के बाद घंटों तक कोई भी ट्रेन बनगांव स्टेशन से सियालदह के लिए रवाना हुई। लगभग दो-तीन घंटे तक सेवा बाधित होने के बाद आखिरकार बनगांव-सियालदह शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई। लेकिन ट्रेनें धीमी गति से चल रही थीं। वहीं, दूसरी तरफ बुधवार को पांच घंटे के रेल अवरोध के बाद गुरुवार सुबह सुबह से यात्रियों ने डायमंड हार्बर में फिर से रेल अवरोध कर दिया। इसके कारण इस शाखा पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा।

Exit mobile version