India Ground Report

Kolkata: अभिषेक को शुभेंदु का जवाब, भाजपा नेताओं के घर घेरे तो संसद में नहीं घुसने देंगे तृणमूल सदस्यों को

कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि भाजपा नेताओं के घरों का घिराव किया तो तृणमूल सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा में नहीं घुसने दिया जाएगा।

बनर्जी ने कहा था कि आगामी पांच अगस्त को राज्यभर में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के घरों के घेराव किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘अंडा-चावल’ उत्सव पर अहंकार देखिए। पांच अगस्त को भाजपा के छोटे-बड़े नेताओं के घरों का होगा घेराव! सुनो अभिषेक, मैं तुम्हारे खिलाफ एफआईआर की कॉपी लेकर कोर्ट जा रहा हूं। इस कार्यक्रम से लोगों के मौलिक अधिकार खतरे में हैं।

Exit mobile version